
नई दिल्ली। अपने पिता और बेटे को क्रिकेट खेलते देखा होगा। दादा और पोते को भी देखा होगा लेकिन क्या आप ने किसी क्रिकेटर के दादा, पिता और दोनों भाई एक ही परिवार के इतने सरे लोगों को क्रिकेट खेलते देखा है। इंग्लैंड के 20 साल के युवा खिलाड़ी सैम कुरेन का पूरा परिवार क्रिकेट खेलता है। सैम इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सैम ने भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
पूरा परिवार खेलता है क्रिकेट-
शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम एक समय पूरी तरह से पस्त दिख रही थी और 87 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। तभी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स की मदद से 63 रन बनाए। बता दें इंग्लैंड की दूसरी पारी में ये इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र शतक था। इतना ही नहीं इस मैच में सैम ने अब तक चार विकेट लिए हैं और इसी के साथ वे एक टेस्ट मैच में अर्धशतक लगा चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 20 साल 61 दिन के सैम इंग्लैंड में अर्धशतक जड़ने वाले भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। सैम का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ है लेकिन उनके दादाजी केविन पैट्रिक कुरेन जिंबाब्वे के रहने वाले थे और वहीं से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे। पिता केविन कुरेन भी ज़िम्बाब्वे में ही रहते थे और उन्होंने ज़िम्बाब्वे की टीम से 11 वनडे मैच भी खेले हैं। बाद में केविन कुरेन इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्पटनशर क्लब की तरफ से खेलने लगे और इंग्लैंड में ही रहने लगे।
टॉम आईपीएल भी खेल चुके हैं -
सैम के दो भाई भी हैं दोनों सैम से बड़े हैं और वे भी क्रिकेट खेलते हैं। सैम के सबसे बड़े भाई टॉम इंग्लैंड से ही खेलते हैं। टॉम ने इंग्लैंड के लिए2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। टॉम को आईपीएल 2018 में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी खरीदा था। वहीं टॉम से एक साल छोटे उनके दूसरे भाई हैं बेन। 22 साल के बैन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और नॉटिंघमशर की सेकेंड इलेवन टीम से क्रिकेट खेलते हैं। वे भी सैम की तरह आलराउंडर हैं।
Published on:
04 Aug 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
