30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs ENG: आदिल रशीद के चौके के दम पर दूसरा टी20 जीता इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

NZ vs Eng 2nd T20I Highlights: न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर मेहमान इंग्‍लैंड ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी मुकाबला 23 अक्‍टूबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 20, 2025

NZ vs Eng 2nd T20I Highlights

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीत की खुशी मनाते इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: IANS)

NZ vs Eng 2nd T20I Highlights: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 65 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड हासिल कर ली है, क्‍योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। मेहमान टीम को जीत दिलाने में स्पिनर आदिल रशीद की अहम भूमिका रही, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। अब इस सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 इंटरनेशनल 23 अक्‍टूबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देश तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगे।

इंग्लैंड ने बना डाले 236 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 236 रन बनाए। टीम 68 के स्कोर तक जोस बटलर (4) और जैकब बेथेल (24) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान हैरी ब्रूक ने फिल सॉल्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

हैरी ब्रूक 78 रन तो फिल सॉल्ट ने खेली 85 रन की पारी

हैरी ब्रूक 35 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों के साथ 78 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फिल सॉल्ट ने 56 गेंदों में 85 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 11 चौके शामिल रहे। इंग्लैंड की ओर से काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि जैकब बैथेल और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट हाथ लगा।

महज 171 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवरों में महज 171 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 18 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से टिम सेफर्ट (39) ने मार्क चैपमैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ते हुए कीवी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन चैपमैन (28) के आउट होते ही न्यूजीलैंड लडखड़ा गई।

आदिल रशीद ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट झटके

इस बीच कप्तान मिचेल सैंटनर ने 15 गेंदों में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।