
New Zealand vs Pakistan 2nd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने 29 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में कीवी टीम जहां सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं पाकिस्तान पलटवार कर बराबरी करना चाहेगा। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं। न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी।
हैमिल्टन के सेडॉन पार्क की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। इस दौरान स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां अब तक 40 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मैच में जीत मिली है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 23 मैच में विजय हासिल हुई है। यहां 3 वनडे का परिणाम नहीं निकल सका है।
सेडॉन पार्क में टॉस जीतने वाली टीम को 18 मैच और हारने वाली टीम को 19 मैच में जीत हासिल हुई। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम टोटल 363/4 है, जिसे वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में बनाया था। यहां न्यूनतम टीम टोटल 92 रन है, जिसे भारत ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। सेडॉन पार्क में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड को नसीब हुई थी, जिसने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350/9 रन बनाए थे।
हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तापमान 23°C के आसपास रह सकता है। दोपहर के बाद हल्की बारिश की संभावना जताई है। दोपहर में वर्षा होने की 89% संभावना है। इस दौरान 12.9 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला प्रभावित हो सकता है।
Updated on:
01 Apr 2025 06:52 pm
Published on:
01 Apr 2025 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
ट्रेंडिंग
