
Ben Sears: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में शनिवार को खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला वर्षा से प्रभावित रहा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच 42-42 ओवर का खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला जीतने के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हराया और दूसरे वनडे मैच 84 रन से हराया था।
न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स ने इस मुकाबले में 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने दो लगातार वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल लिया हो। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इससे पहले किसी भी कीवी गेंदबाज ने वनडे में लगातार दो मैचों में पांच विकेट हॉल का करानामा नहीं किया था। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम और सुफियान मुकीम को आउट किया। बेन सीयर्स ने न्यूजीलैंड की ओर से वनडे सीरीज में कुल 10 विकेट झटक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा। मेजबान टीम के आगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर विभाग में फिसड्डी नजर आई। न्यूजीलैंड टीम ने वनडे सीरीज से पहले पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 4-1 से जीती थी। पूरे दौरे के दौरान पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कीवी टीम पर 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
Published on:
05 Apr 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
