
Khushdil Shah: क्रिकेट को भद्रजनों का खेला कहा जाता है, लेकिन कई बार मैदान पर और मैदान के बाहर कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिससे खेल और खिलाड़ियों को शर्मसार होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही वाकया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान हुआ। दरअसल, न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने वाली पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर खुशदिल शाह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके और प्रशंसकों पर हमला कर बैठे। गनीमत यह रही है कि सुरक्षाकर्मियों ने मौके की नजाकत को समझते हुए किसी तरह मामले को संभाला। प्रशंसकों से उलझने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।
न्यूजीलैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने खिलाड़ी पर निजी टिप्पणी की। 30 वर्षीय खुशदिल शाह जिसे बर्दाश्त नहीं कर सके और मैच देखने पहुंच प्रशंसकों से उलझ गए। इस दौरान वह दर्शकों को जवाब देने लग गए। साथी खिलाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानें। यहां यह भी बताना जरूरी है कि खुशदिल शाह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे।
हालाकि यह पहली बार नहीं है कि जब खुशदिल शाह दुर्व्यवहार के चलते आलोचनाओं के केंद्र में आए हो। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान कीवी गेंदबाज को टक्कर मारी थी, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। इसके लिए उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट भी मिले थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि विदेशी दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बयान के अनुसार, खुशदिल ने पाकिस्तान विरोधी नारे सुनने के बाद मामले को अपने हाथ में ले लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने विदेशी दर्शकों की ओर से अपने खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की है।
पीसीबी ने कहा, आज मैच के दौरान विदेशी दर्शकों ने मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों पर अनुचित टिप्पणियां कीं। जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा न करने का आग्रह किया। जवाब में, अफगान दर्शकों ने पश्तो में और भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल करके स्थिति को और बिगाड़ दिया। पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद स्टेडियम के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और दोनों दर्शकों को बाहर निकाल दिया।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया। वर्षा प्रभावित यह मुकाबला 42-42 ओवर का खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए और पाकिस्तान को 40 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट कर तीसरा वनडे मैच 43 रन से जीत लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हराया और दूसरे वनडे मैच 84 रन से हराया था।
न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स ने वनडे सीरीज में कुल 10 विकेट झटक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, तीसरे वनडे मैच में शानदार अर्द्धशतकीय ( 59 रन, 40 गेंद, 1 चौके, 6 छक्के) पारी के बाद 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाने वाले कप्तान माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Updated on:
05 Apr 2025 05:13 pm
Published on:
05 Apr 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
