एक हाथ में ड्रिंक्स और दूसरे से पकड़ा जबरदस्त कैच, बल्लेबाज भी हैरान, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक दर्शक एक हाथ से कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टीम साउदी और डेरिल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे थे। 78वें ओवर में पी जयसूर्या की गेंद पर साउदी ने एक शानदार सिक्स जड़ दिया। साउदी के बल्ले से टकराने के बाद बॉल बाउंड्री पार करके दर्शकों की तरफ गई। जहां एक युवक हाथ में बीयर का ग्लास लिए बियर पी रहा था। जैसे ही उसे बॉल अपनी ओर आती दिखी वह दौड़ा और एक हाथ में बीयर और दूसरे से कैच पकड़ लिया।