नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 09:09:01 am
lokesh verma
NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast: वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। अगर बारिश से मैच धुला या फिर परिणाम न्यूजीलैंड के पक्ष में नहीं रहा तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है।
NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast: वर्ल्ड कप 2023 अब आखिरी दौर पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के लीग चरण में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। कीवी टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है, सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। वहीं, श्रीलंका की टीम भले वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।