scriptWorld Cup 2023 Points Table Update: इंग्लैंड की जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद | world cup 2023 points table update news in hindi | Patrika News
क्रिकेट

World Cup 2023 Points Table Update: इंग्लैंड की जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद

World Cup 2023 का लीग चरण अब खत्‍म होने की ओर है। इसके साथ ही Points Table में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। अब न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच चौथी टीम बनने की जंग होगी।

Nov 09, 2023 / 07:26 am

lokesh verma

world-cup-2023-points-table-update-news-in-hindi.jpg

World Cup 2023 Points Table का ताजा हाल।

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है। यह पहली बार है, जब पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर खेला जा रहा है। इस बार वर्ल्‍ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पहले 45 मैच लीग चरण में होंगे। लीग चरण की प्‍वाइंट टेबल में टॉप-4 टीम सेमीफाइनल खेलेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। अब न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच चौथी टीम बनने की जंग होगी। वहीं, इंग्‍लैंड भले ही वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पर उसकी नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्‍मीद जगी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉप-8 टीम क्‍वालीफाई करेंगी। आइये जानते हैं प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल क्‍या है?


वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित कर करती हैं। वर्ल्ड कप 2023 में विश्‍व की टॉप-10 हिस्‍सा ले रही हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पॉइंट टेबल में बदलाव देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं अब तक हुए मैचों में किसको कितने प्‍वाइंट्स मिले हैं?

World Cup 2023 Points Table

रैंकटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
1भारत (Q)88016+2.456
2साउथ अफ्रीका (Q)86212+1.376
3ऑस्ट्रेलिया (Q)86212+0.861
4न्यूजीलैंड8448+0.398
5पाकिस्तान8448+0.036
6अफगानिस्तान8448-0.338
7इंग्लैंड (E)8264-0.885
8बांग्लादेश (E)8264-1.142
9श्रीलंका (E)8264-1.160
10नीदरलैंड (E)8264-1.635

Hindi News/ Sports / Cricket News / World Cup 2023 Points Table Update: इंग्लैंड की जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो