27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने वाले कोच की RCB में एंट्री, मिली ये अहम जिम्मेदारी

ओमकार साल्वी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अनुभव और विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी काम किया है।

2 min read
Google source verification

IPL 2025 auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने कोचिंग स्टाफ में मुंबई के सीनियर पुरुष टीम के कोच ओमकार साल्वी को जोड़ा है। साल्वी घरेलू क्रिकेट में एक जाना माना नाम हैं। वह IPL की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के साथ भी सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। RCB से पहले वह किसी भी आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़े हुए थे। वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, जहां बतौर कोच उनका अनुबंध मार्च 2025 में समाप्त होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अनुभव और विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी काम किया है। फ्रेंचाइजी RCB की ओर से गेंदबाजी कोच के तौर पर ओमकार साल्वी की नियुक्ति के संबंध में जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़े:IPL Auction 2025 List: आईपीएल मैच खेलने के मामले में 10 सबसे अनुभवी खिलाड़ी

ओमकार साल्वी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं। ओमकार साल्वी की कोचिंग में पिछले सीजन में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीती थी। उन्हें एक ऐसे कोच के तौर पर जाना जाता है, जो लाइमलाइट से दूर रहकर पर्दे के पीछे काम करना पसंद करते हैं। उन्होंने एक मात्र लिस्ट-ए मैच जनवरी 2005 में रेलवे की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था। फ्रेंचाइजी को 2025 सीजन के लिए बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त करने के बाद बॉलिंग कोच की तलाश थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। ओमकार साल्वी पहले भी दिनेश कार्तिक के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं।

RCB को पहली खिताबी जीत की तलाश

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली खिताबी जीत की तलाश है। चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) और मुंबई (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) ने पांच-पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन बार (2012, 2014, 2024) आईपीएल ट्रॉफी जीती है वहीं, गुजरात (2022), राजस्थान (2008), सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और डेक्कन चार्जर्स (2009) एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सकी हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग