6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 साल पहले, आज ही के दिन Shane Warne ने फेंकी थी ‘Ball of The Century’ देखें शानदार वीडियो

क्रिकेट इतिहास में शेन वार्न एक दिग्गज स्पिनर रहे हैं। उन्होंने आज ही के दिन 29 साल पहले एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था

2 min read
Google source verification
ball_of_the_century.jpg

Ball of the Century

क्रिकेट इतिहास में आज ही के दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) फेंकी थी। उन्होंने एक ऐसी डाली जो गिरी तो वाइडलाइन की तरफ, पर बॉल इतनी ज्यादा टर्न हुई कि वह स्टंप पर लग गई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अभी कुछ दिनों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। गौरतलब है कि शेन वार्न ने यह गेंद एशेज सीरीज (Ashes Series) के एक मैच के दौरान फेंकी थी। इस गेंद पर आउट होने वाला बल्लेबाज हक्का-बक्का रह गया था।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान कहा '50 भी बनाए तो लगता है फेल हो गया'

ICC ने दिलाई याद -

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी (ICC) ने आज शनिवार को अपने अधिकार ट्विटर अकाउंट पर एक इमेज शेयर करते हुए कहा कि 'आज ही के दिन 1993 में इतिहास गवाह बना था शेन वॉर्न की बॉल ऑफ 30 सेंचुरी का' बता दें कि दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने एशेज सीरीज के एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान पर मात्र 23 साल की उम्र में एक ऐसी गेंद फेंकी जो आज तक क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में से समाई हुई है। यह गेंद बिल्कुल लेग स्टंप से एकदम बाहर की तरफ गिरी, लेकिन यह इतनी ज्यादा टर्न हुई के सीधे स्टंप पर जाकर लग गई। इस गेंद पर आउट होने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग (Mike Gatting) हक्के बक्के रह गए और वह क्रीज पर लगभग 2 मिनट तक खड़े रहे कि यह हुआ क्या, यह कैसे पॉसिबल हुआ।


कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर -

गौरतलब है कि शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे में दोनों में जौहर दिखाए, 145 टेस्ट मैच खेलते हुए वार्न ने कुल 708 विकेट लिए। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में शेन वार्न सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद है, टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर आठ विकेट रहा। वहीं 194 वनडे मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने कुल 293 विकेट अपने नाम किए, 2 जनवरी 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला, वही आईपीएल में वह साल 2011 तक एक्टिव रहे थे।

IMAGE CREDIT: ICC

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग