
क्रिकेट जगत का सबसे मनहूस दिन आज, फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से गई थी जान
नई दिल्ली। आज से 4 साल पहले महज 25 साल की उम्र के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की सिर पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई थी। ह्यूज को घरेलू मैच के दौरान 25 नवंबर 2014 को सिर पर बाउंसर लगी थी जिसके दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। यह शीफील्ड शील्ड का मैच था। ह्यूज को जब गेंद लगी तब वह 63 रन बनाकर खेल रहे थे। ह्यूज की मौत से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा झटका लगा था।
जन्मदिन से 3 दिन पहले गई जान-
ऑस्ट्रेलिया के घरेलु क्रिकेट शीफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था। साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे ह्यूज को सीन एबॉट की तेज बाउंसर सिर के पीछे जा लगी। वह गेंद को हुक करना चाहते थे जिसमे वह चूक गए थे। वह गेंद लगने से मैदान पर गिर गए। उनको अस्पताल ले जाया गया। गेंद ने इतनी गहरी चोट दी थी कि वह कोमा में चले गए थे। 3 दिन बाद 30 नवंबर को उनका जन्मदिन था। 63 पर नाबाद रहने वाले ह्यूज को 63 नॉट आउट फॉरएवर कहकर विदाई दी गई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जर्सी को किया था रिटायर-
ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 64 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया था। अब इस नंबर की जर्सी किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आवंटित नहीं की जाती है। साथ ह्यूज द्वारा अंतिम पारी में बनाए गए 63 रनों को स्कोरकार्ड में रिटायर के बजाय नॉट आउट 63 लिखा जाएगा। ह्यूज के साथ हुई घटना के बाद हेलमेट के निचले हिस्से में भी प्रोटेक्शन लगा दिया गया था।
सदमे में था क्रिकेट जगत-
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क और ऐरॉन फिंच ने अंतिम संस्कार में ह्यूज के ताबूत को कंधा दिया था। भारत की ओर से अंतिम संस्कार में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवि शास्त्री और कोच डंकन फ्लैचर शामिल हुए थे। इनके अलावा ब्रायन लारा, शेन वार्न, सर विवियन रिचर्ड्स, मार्क टेलर, रिकी पोटिंग और ग्लेन मैक्ग्राथ जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी इस दौरान मौजूद रहे थे।
Updated on:
27 Nov 2018 11:50 am
Published on:
27 Nov 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
