5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब 72 रन पर थे 5 विकेट, फिर आया धोनी का तूफान उड़ी गई थी विरोधी टीम, जड़ा था शानदार शतक

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार फिनिशिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज ही के दिन उन्होंने आधे टीम के आउट हो जाने के बाद, शानदार 139 रनों की पारी खेली थी। आइए आपको धोनी की इस खेली गई लाजवाब पारी के बारे में बताते हैं

2 min read
Google source verification
ms_dhoni_new.jpg

Ms dhoni

कहते क्रिकेट इतिहास में जब भी फिनिशिंग चैप्टर शुरू होगा तो महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) का नाम उस पंक्ति में सबसे आगे होगा। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साथ ही मैच में अपनी टीम को जिता कर ही मैदान से वापस लौटते हैं। हालांकि अब महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह आईपीएल में एक्टिव हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि आज ही के दिन उन्होंने साल 2007 में नाबाद 139 रनों की पारी खेलकर, अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल लिया था। आइए आपको धोनी की इस पारी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं

ये भी पढ़ें - Top 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छ'क्का लगाकर की पारी की शुरुआत

MS Dhoni ने एशिया इलेवन के खिलाफ के जड़ा था तूफानी शतक -

10 जून 2007 को एम एस धोनी ने नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी। आपको बता दें धोनी की यह शानदार पारी एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ आई थी। साल 2007 में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई थी, इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। धोनी की इस पारी की बदौलत ही एशिया इलेवन अफ्रीका 13 को हराने में कामयाब रही।

IMAGE CREDIT: Social Media


72 रनों पर हो गयी थी आधी टीम आउट -

अफ्रीका इलेवन के खिलाफ खेले गए इस मैच में धोनी ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की, गौरतलब है कि इस मैच में 72 रनों पर एशिया इलेवन के पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे और इस समय धोनी बैटिंग के लिए उतरते हैं। वहीं क्रीज की दूसरी ओर महेला जयवर्धने मौजूद होते हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर मैच में एशिया इलेवन को आगे कर दिया। धोनी ने इस मैच में 57 गेंदों में 15 चौकों और पांच छ'क्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 139 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया इलेवन ने 331 रनों का लक्ष्य रन बनाए, जवाब में अफ्रीका इलेवन मात्र 318 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें - David Miller Networth: जानें 33 साल के डेविड मिलर कितनी संपत्ति के हैं मालिक