27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ इस क्रिकेटर ने की थी टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में 1 विकेट से बताई थी जीत

इंग्लैंड को सिर्फ एक विकेट चाहिए, और उनके गेंदबाज, खासकर स्टोक्स और कार्स, आखिरी झटका देने को बेताब हैं। लेकिन जडेजा की जुझारू बल्लेबाजी और सिराज का साथ भारत की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है

2 min read
Google source verification
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja (Photo Credit- IANS)

लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन दिल धड़काने वाला रहा है। पहले सत्र में भारत के 4 विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी। दूसरे सत्र में बुमराह और जड़ेजा की साझेदारी ने एक भी झटका नहीं लगने दिया और भारत को मैच में बनाए रखा। तीसरे सत्र से पहले बुमराह आउट हो गए लेकिन भारतीय टीम की उम्मीदें अभी भी जिंदा है। पहले सत्र में 4 विकेट गिरने के बाद सभी की उम्मीदें टूट गई थी, जब सिर्फ एक ऐसा क्रिकेटर था, जिसे उम्मीद थी की टीम इंडिया लॉर्ड्स में जीत जाएगी।

सिर्फ 30 रन की जरूरत

भारत 163/9 पर है, और जीत के लिए सिर्फ 30 रन चाहिए, लेकिन अब बस एक विकेट बाकी है। रविंद्र जडेजा (56) क्रीज पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं, और मोहम्मद सिराज (2) उनका साथ दे रहे हैं। जडेजा ने 153 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो उनकी टेस्ट करियर की सबसे धीमी पचास है, लेकिन इस हालात में उनकी ये पारी सोने से कम नहीं। दूसरी तरफ, इंग्लैंड की गेंदबाजी, खासकर जोफ्रा आर्चर (3/41) और बेन स्टोक्स, ने भारत को बैकफुट पर ला दिया है।

मैच की बात करें तो भारत ने चौथे दिन 58/4 से शुरुआत की थी, और सुबह के सेशन में ही आर्चर ने ऋषभ पंत को शानदार गेंद पर आउट कर दिया। पंत ने चार रन बनाए थे, लेकिन वो गेंद ऑफ स्टंप को चूम गई। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी भी जल्दी पवेलियन लौट गए। लंच तक भारत 112/8 पर था, और तब से जडेजा ने सिराज के साथ मिलकर पारी को संभाला। जडेजा और इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स के बीच मिड-पिच पर टकराव भी हुआ, जिसने माहौल को और गर्म कर दिया।

इंग्लैंड को सिर्फ एक विकेट चाहिए, और उनके गेंदबाज, खासकर स्टोक्स और कार्स, आखिरी झटका देने को बेताब हैं। लेकिन जडेजा की जुझारू बल्लेबाजी और सिराज का साथ भारत की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है। लॉर्ड्स में पहले भी चेज़ के दौरान ड्रामे देखे गए हैं, जैसे 2018 में जब इंग्लैंड ने भारत को 194 रन के टारगेट पर 162 पर समेट दिया था। इस बार 193 का पीछा करते हुए भारत के लिए ये 30 रन पहाड़ जैसे लग रहे हैं।

आरोन ने की थी भविष्यवाणी

इस दौरान जियोहॉटस्टार के लिए कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय टीम एक विकेट से मैच जीतेगी। अन्य क्रिकेटर ने इंग्लैंड को पलड़ा भारी बताया तो किसी ने भारत की हार निश्चित बताई लेकिन वरुण ने 193 रन पर भारत का स्कोर 9 विकेट बताया। अब इस भविष्यवाणी को सच करने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 30 रन की दरकार है।