scriptPacer Bhuvneshwar says I want to play all three formats | भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं' | Patrika News

भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं'

Published: May 16, 2021 02:07:49 pm

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट ना खेलने को लेकर जवाब देते हुए कहा कि मैं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं।

 

bhuvneshwar_kumar.jpg

नई दिल्ली। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में खेलेंगे। भुवनेश्वर ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैं ये साफ कर दूं कि टीम में चयन हो या नहीं, मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार रखता हूं और यह आगे भी जारी रहेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.