Published: May 16, 2021 02:07:49 pm
भूप सिंह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट ना खेलने को लेकर जवाब देते हुए कहा कि मैं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं।
नई दिल्ली। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में खेलेंगे। भुवनेश्वर ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैं ये साफ कर दूं कि टीम में चयन हो या नहीं, मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार रखता हूं और यह आगे भी जारी रहेगा।