28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ट्राई सीरीज पर जमाया कब्‍जा

Pak vs Afg Final Highlights: एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 75 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने ट्राई सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इस जीत के हीरो मोहम्मद नवाज रहे, जिन्‍होंने 25 रन की अहम पारी के साथ पांच विकेट भी चटकाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Sep 08, 2025

Pak vs Afg Final Highlights

विकेट लेने की खुशी मनाते पाकिस्‍तानी गेंदबाज मोहम्‍मद नवाज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Pakistan vs Afghanistan Final Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद नवाज रहे, जिन्होंने गेंद से पांच विकेट चटकाए और बल्ले से 25 रन की महत्‍वपूर्ण पारी भी खेली। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्‍तान की पूरी टीम 15.5 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। इस तरह एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्‍तान ने 75 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने 72 के स्‍कोर पर गंवाए 5 विकेट

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11.3 ओवर तक पाकिस्तान 72 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन, कप्तान सलमान आगा के 24, मोहम्मद नवाज के 25 और फहीम अशरफ के 15 रन की मदद से टीम 8 विकेट पर 141 रन तक पहुंची। अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने 3, नूर अहमद ने 2, फारूखी ने 2 और अल्लाह गजनाफर ने 1 विकेट लिए।

66 के स्‍कोर पर सिमटी अफगानी टीम

142 का स्कोर अफगानिस्तान के लिए तब तक आसान लग रहा था, जब तक उसके बल्लेबाज बैटिंग के लिए क्रीज पर नहीं आए थे। शाहीन अफरीदी ने टीम को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में दिया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से लाइन लग गई। अफगानिस्तान मैच में कभी वापसी नहीं कर सकी और लगातार विकेट गंवाती चली गई। 15.5 ओवर में टीम महज 66 रन पर सिमट गई और मैच 75 रन के बड़े अंतर से हार गई।

नवाज ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर चटकाए 5 विकेट 

अफगानिस्तान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज सबसे बड़ा खतरा साबित हुए। नवाज ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान को जीत दिला दी। नवाज ने इब्राहिम जादरान, रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजाई, करीम जन्नत और राशिद खान को अपना शिकार बनाया। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 1, अबरार अहमद ने 2 और सूफियान मुकीम ने 2 विकेट लिए। 10 में से 9 विकेट पाकिस्तान के लिए स्पिनर्स ने लिए।