28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, ताक पर रखी लाखों की नौकरी

Sridharan Sriram ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के साथ जाने से मना कर दिया है। श्रीधरन श्रीराम के ऐसा करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सच्चा हिंदुस्तानी कहकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 22, 2022

pak_vs_aus_sridharan_sriram_wont_travel_to_pakistan.jpg

Sridharan Sriram

Australia tour of Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में तनाव के चलते दोनों देश आपस में क्रिकेट नहीं खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों को छोड़ दिया जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई सीरीज नहीं हुई है। कई भारतीय खिलाड़ियों को खुलकर ऐसा कहते हुए सुना गया है कि आतंकवाद और क्रिकेट दोनों एक साथ नहीं चल सकता। पाकिस्तान में धीरे-धीरे क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। लेकिन, इस दौरे की शुरुआत से पहले उनका तगड़ा झटका लग गया है। उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने टीम के साथ पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पिछले 5 सालों में मिली सफलता में इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है। खबरों की मानें, तो श्रीधरन श्रीराम के इनकार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट पाकिस्तान दौरे के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की तलाश मे जुट गया है। पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीधरन श्रीराम की कमी खलने वाली है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ होटल में पकड़े गए थे Shahid Afridi


श्रीधरन श्रीराम की रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज डेनियल विटोरी का नाम सामने आ रहा है।ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट विटोरी को श्रीराम की जगह जोड़ने की इच्छुक नजर आ रही है। हालांकि, अब तक इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।


बता दें कि श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं। श्रीराम का इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा और इस फिरकी गेंदबाज ने 8 मैचों में 9 विकेट झटके। श्रीधरन श्रीराम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 2 आईपीएल मैच भी खेले हैं जिसमें इस गेंदबाज के नाम एक भी विकेट नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'मेरे माता-पिता के ऐसे संस्कार नहीं हैं', साहा ने इस कारण नहीं बताया पत्रकार का नाम