29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्‍मद हारिस ने 230 से ऊपर के स्ट्राइक रेट जड़ा पहला शतक, पाकिस्तान ने 3-0 से साफ किया बांग्लादेश सूपड़ा

PAK vs BAN 3rd T20I: पाकिस्तान ने तीन मैचों टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर दिया। इस मैच में मोहम्मद हारिस ने 230 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से अपना पहला शतक लगाया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 02, 2025

PAK vs BAN 3rd T20I

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: ANI)

PAK vs BAN 3rd T20I: आईपीएल 2025 में रविवार रात को क्वालीफायर 2 में जहां पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को धो रही थी। वहीं, पाकिस्‍तान की टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में बांग्‍लादेशी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रही थी। पंजाब ने पांच विकेट से जीतकर आईपीएल फाइनल का टिकट हासिल किया। जबकि पाकिस्‍तान ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए बांग्‍लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्‍तान की जीत के हीरो स्‍टार बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हारिस रहे, जिन्‍होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 230 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से सात छक्‍कों के साथ तूफानी शतकीय पारी खेली।

बांग्‍लादेश ने दिया 197 रन का टारगेट

बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। बांग्लादेश की ओर से परवेज हौसेन ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली तो तंजीद हसन ने 42 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से हसन अली और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट हासिल किए।

पाकिस्‍तान ने 16 गेंद शेष रहते हासिल किया लक्ष्‍य

बांग्‍लादेश के 197 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने शुरुआत से ही विस्‍फोटक बल्लेबाजी की और 16 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्‍तान की ओर से मोहम्मद हारिस ने महज 46 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन की पारी खेली। ये उनका पहला टी20 शतक है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के पब के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्‍शन

बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ

बता दें कि मेजबान पाकिस्‍तान ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 37 रन से जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में 57 रन से बांग्लादेश को हराया था और अब सात विकेट से जीत दर्ज की है। इस तरह पाकिस्तान ने बांग्लादेश का 3-0 से सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है।

Story Loader