
Pakistan vs Bangladesh Updates: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होने वाली थीं। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ है कि टेस्ट प्लेइंग नेशन ने मेजबानी की और एक भी मैच नहीं जीत पाई।
रावलपिंडी में मैच देखने पहुंचे फैंस को मायूसी हाथ लगी है। मौसम पहले से और बदतर हो गया और बारिश शुरू हो गई है। हालिया नजारा देखते हुए कहीं से भी नहीं लग रहा है कि आज यह मैच हो पाएगा। हालांकि फैंस अभी भी छाता लेकर स्टेडियम में मैच शुरू होने की राह देख रहे हैं।
रावलपिंडी का मैदान बारिश की वजह से अब तक गीला है और उसे सुखाने का काम जारी है। हालांकि मौसम भी खराब है और दिन में ही अंधेरा छा गया है। अब तक मैच शुरू करने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। जब तक मैदान को सुखा नहीं लिया जाता, तब तक मैच शुरू करना मुश्किल है।
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर भी लाइव देखा जा सकता है।
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद और सौम्य सरकार।
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और फहीम अशरफ।
Updated on:
27 Feb 2025 04:27 pm
Published on:
27 Feb 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
