
Pak vs Eng 2nd Test : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बना रखी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद का जादू सिर चढ़कर बोला है। अबरार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। डेब्यू टेस्ट मैच में अबरार अहमद ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 7 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। अबरार की कसी हुई गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान ने दूसरी पारी में इंग्लैंड 275 रन पर समेट दिया है। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 354 रन चाहिए।
अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए हैं। इस तरह उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 11 विकेट चटकाने का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है। अबरार डेब्यू टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले अब पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हैं। अबरार से पहले ये कारनामा मोहम्मद जाहिद ने किया था। मोहम्मद जाहिद ने 1996 में रावलपिंडी टेस्ट में डेब्यू करते हुए 11 विकेट चटकाए थे।
अबरार अहमद ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा
बता दें कि भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए थे। वहीं, मोहम्मद शमी ने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके थे। इस तरह अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर दोनों भारतीय गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं।
यह भी पढ़े - ईशान किशन के दोहरे शतक लगाने पर इमोशनल हुई गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया
डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड नरेंद्र हिरवानी के नाम
डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम दर्ज है। नरेंद्र हिरवानी ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अपने डेब्यू के दौरान कुल 16 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़े - ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- इस दिग्गज का करियर खत्म
Published on:
11 Dec 2022 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
