ईशान किशन के दोहरे शतक लगाने पर इमोशनल हुई गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, कुछ इस तरह लुटाया प्यार
नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 11:21:10 am
Ishan kishan Double Century : ईशान किशन ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है, जिसके बाद से हर किसी जुबान पर ईशान किशन के ही किस्से हैं। ईशान किशन के इस दोहरे शतक ने क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों के साथ फैन्स को भी अपना मुरीद बना लिया है। इसके साथ ही ईशान किशन को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। ईशान किशन पर उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने पोस्ट के जरिए अपना प्यार लुटाया है।


ईशान किशन के दोहरे शतक लगाने पर इमोशनल हुई गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, कुछ इस तरह लुटाया प्यार।
Ishan kishan Double Century : भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 131 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसके बाद से हर किसी जुबान पर अब ईशान किशन के ही किस्से हैं। ईशान किशन के इस दोहरे शतक ने क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों के साथ फैन्स को भी अपना मुरीद बना लिया है। सोशल मीडिया पर भी ईशान की धमाकेदार पारी के ही चर्चे हो रहे हैं। टॉप ऑर्डर पर उतरकर ईशान ने जिस कमाल किया है, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उनके फैन हो गए हैं। इसके साथ ही ईशान किशन को बधाइयां देने का सिलसिला भी जारी है।