
Rehan Ahmed debut Pakistan vs England: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग-11 इलेवन में दो बदलाव किए हैं। इस में लेग स्पिनर रेहान अहमद इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। वह इंग्लैंड के डेब्यू करने वाले सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी हैं। इसी के साथ वह इंग्लैंड के 73 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।
लीस्टरशायर के खिलाड़ी रेहान शनिवार को शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में जब डेब्यू करेंगे तो उनकी उम्र 18 वर्ष और 126 दिन होगी। वह ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब अपना डेब्यू किया था तब वह 18 वर्ष और 149 दिन के थे। क्लोस ने मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह मैच खेला था। अब उनके इस रिकॉर्ड को रेहान अहमद शनिवार को तोड़ देंगे।
रेहान तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए किये गए दो परिवर्तनों में से एक हैं। रेहान और विकेटकीपर बेन फॉक्स को प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिन आलराउंडर विल जैक्स की जगह शामिल किया गया है। इस वर्ष के शुरू में रेहान ने अंडर-19 विश्व कप में चार मैचों में 12 विकेट लेकर इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने पांच विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी लगाया था।
स्टोक्स ने इसपर कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारे लिए न केवल रेहान को देखने का एक अच्छा अवसर है, बल्कि उनके लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अनुभव करने का अवसर होगा। जब हमने गुरुवार रात उन्हें बताया कि वह अगले में खेल रहे हैं तो वह बहुत उत्साहित थे।'
इंग्लैंड की टीम सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का मौका होगा।
Published on:
17 Dec 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
