5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NZ 1st ODI Pitch Report: लाहौर में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें गद्दाफी स्टेडियम की पिच का हाल

PAK vs NZ, Lahore Pitch Report: पाकिस्तान में आज से त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत हो रही है और पहले मुकाबले में मेजबानों का मुकाबला करेगी न्यूजीलैंड और यह मैच लाहौर में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
PAK vs NZ Pitch Report

PAK vs NZ 1st ODI, Gaddafi Stadium Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले आईसीसी इवेंट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ये दोनों टीमें बदले हुए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज में भाग ले रहीं तीनों टीमें अपनी अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आज दोपहर 2.30 बजे से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उतरेंगी। चलिए मैच से पहले जानें पिच का हाल।

कैसा है गद्दाफी स्टेडियम के पिच का हाल

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और यही वजह है कि यहां बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां अब तक 72 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 36 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 34 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। यहीं पाकिस्तान ने 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि पहली पारी का औसत स्कोर 252 और दूसरी पारी का 216 रन है। हालांकि जब से इस स्टेडियम की पिच सपाट तैयार होने लगी तब से यहां 300 का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं माना जाता है।

ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विलियम ओ'रूर्के, बेन सियर्स, माइकल ब्रेसवेल, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन

ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

फखर जमान, खुशदिल शाह, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ और सऊद शकील।

ये भी पढ़ें: कटक में बेहद खतरनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित ब्रिगेड बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड