
NZ Team (ANI)
Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब न्यूजीलैंड को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। लेकिन, इससे पहले कीवियों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान कप्तान टॉम लैथम के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और वह पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्स को जगह दी गई है। वहीं, अब कीवी टीम कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। ब्रेसवेल की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रीस मारिउ को बल्लेबाजी कवर के रूप में टीम में शामिल किया है। वहीं, विल यंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लैथम के बाहर होने पर मिच हे विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।
वनडे सीरीज के लिए कई कीवी खिलाड़ी पहले से ही चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड को कोई टेंशन नहीं है। स्टीड ने कहा कि हमें इस सीरीज में फ्लैक्सिबल होना होगा, क्योंकि कुछ खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से उपलब्ध नहीं हैं। इससे अन्य प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। पहली बार मारिउ को लाना अच्छा है, साथ ही हेनरी निकोल्स का भी टीम में स्वागत है।
स्टीड ने आगे कहा कि तीन महीने बाद वापसी कर रहे हेनरी अच्छे फॉर्म में हैं और उनके आने से टीम को अनुभव मिलेगा। सीरीज से पहले अचानक टॉम लैथम का बाहर होना निश्चित तौर पर निराशाजनक है। हम उनके जल्छ स्वस्थ होने की कामना करते हैं। कीवी टीम माइकल ब्रेसवेल के सुरक्षित हाथों में है, उनकी कप्तानी में हमने टी20 सीरीज जीती है।
Updated on:
06 Jul 2025 10:41 am
Published on:
27 Mar 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
