5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NZ : पाकिस्तान ने बनाया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

PAK vs NZ 1st Test : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। शुरुआती दौर में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई थी, लेकिन बाबर आजम और सरफराज ने इसे संभाल लिया है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

2 min read
Google source verification
pak-vs-nz-history-of-test-cricket-first-time-first-2-wickets-fell-to-stumpings.jpg

पाकिस्तान ने बनाया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा।

Pakistan vs New Zealand 1st Test : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, पाकिस्तान के तीन विकेट महज 48 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद बाबर आजम ने शकील के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन शकील भी 22 रन बनाकर 110 स्कोर पर चलते बने। इसके बाद सरफराज बाबर का साथ देते हुए पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी के दौरान एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह पहला ऐसा अनोखा रिकॉर्ड है, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना है।

टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में अब तक कुल 2484 मैच खेले गए हैं। लेकिन, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के इस मुकाबले से पहले किसी भी टीम के पहले दो बल्लेबाज स्टपिंग से आउट नहीं हुए थे, लेकिन कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड भी बन गया है।

पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरे अब्दुल्लाह शफीक को एजाज पटेल की बॉल पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टप आउट किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर शान मसूद बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें माइकल ब्रासवेल की बॉल पर ब्लेंडल ने स्टंप आउट कर दिया। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंप आउट हुए हैं।

यह भी पढ़े - इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बड़े मौकों पर फेल रही टीम इंडिया

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद और मीर हमजा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, नील वैगनर और एजाज पटेल।

यह भी पढ़े -दक्षिण अफ्रीका 189 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही बनाई मजबूत पकड़