
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड। (फोटो सोर्स: IANS)
Pakistan vs New zealand T20: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड टीम अप्रैल में देश का दौरा करेगी।
14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचे कीवी टीम -
पीसीबी ने न्यूजीलैंड के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज की घोषणा करते हुए कहा कि इस सीरीज के सभी मुकाबले 18 से 27 अप्रैल के बीच खेले जायेंगे। जून में शुरू होने वाले टी20 विश्वकप से पहले ट्रेनिंग और अभ्यास सत्र के लिए न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचेगी। पिछले 17 महीनों में न्यूजीलैंड की यह तीसरा दौरा है। सीरीज के पहले तीन टी-20 मैच रावलपिंडी में होंगे तथा शेष दो मैच लाहौर में खेलें जायेंगे।
17 महीने में तीसरा दौरा -
पिछले 17 महीनों में न्यूजीलैंड का यह तीसरा पाकिस्तानी दौरा होग। इससे पहले टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए दिसंबर - जनवरी 2023 में पाकिस्तान गई थी। बाद में उसी साल अप्रैल में लाहौर, रावलपिंडी और कराची का दौरा किया था। इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान ने 5 मैचों की टी20 के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया। न्यूजीलैंड ने 4-1 से सीरीज अपने नाम किया था। पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला ने कहा कि यह सीरीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के बीच अटूट सौहार्द के प्रमाण है। हमें न्यूजीलैंड पुरुष टीम के 2024 के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम पेश करते हुए खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें : तीन भारतीय टॉप 10 में, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, जायसवाल का जलवा कायम
ये खिलाड़ी आईपीएल कर सकते हैं मिस -
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से क्लैश करेगी। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड टीम के बड़े खिलाड़ी इस दौरे पर जाते हैं तो वे आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेंगे। जिससे लीग की कई बड़ी फ्रेंचाईजियों को झटका लग सकता है। न्यूजीलैंड के कुल 14 खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ शामिल किया है। इनमें केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और डैरेल मिचेल जैसे स्टार शामिल हैं।
Updated on:
07 Jul 2025 02:59 pm
Published on:
13 Mar 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
