8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NZ : पाकिस्तान अब तक तीन विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा चुका है, डालते हैं इन मुकाबलों पर एक नजर

PAK vs NZ in World Cup Semi finals : न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसके अनुभव कुछ अच्छे नहीं रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से कभी नहीं जीत सका है। चाहे वह 1992, 1999 या फिर 2007 का टी20 वर्ल्ड कप ही क्यों न हो।

2 min read
Google source verification
pak-vs-nz-t20-world-cup-2022-how-pakistan-beat-new-zealand-in-all-three-world-cup-semi-finals-so-far.jpg

PAK vs NZ t20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किस्मत के दम पर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब पाकिस्तानी टीम का मुकाबला ग्रुप-1 में टॉप रही न्यूजीलैंड की टीम से होगा। न्यूजीलैंड को भी इस वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सामने बड़े मुकाबलों हमेशा उसे निराश ही होना पड़ा है। आंकड़े बताते हैं कि विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। 1992, 1999 और 2007 में हुए पिछले तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान की जीत हासिल हुई थी। आइये इन तीनों सेमीफाइनल मुकाबलों पर नजर डालते हैं, जिनमें न्यूजीलैंड को मुंह की खानी पड़ी है।

1992 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

टी20 वर्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के बीच भिड़ंत से वनडे वर्ल्ड कप 1992 की याद ताजा हो गई हैं। 1992 में ऑकलैंड में खेले वनडे वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं। उस दौरान इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराया था। 1992 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 262 रन बनाए थे।

इसमें मार्टिन क्रो ने 91 और केन रदरफोर्ड ने 50 रन बनाए थे। जबकि वसीम अकरम और मुश्ताक अहमद दोनों ने ही 40-40 रन देकर दो-दो विकेट झटके थे। वहीं, पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 264 रन बनाकर इस मैच को चार विकेट से जीता था। इस मैच में इंजमाम उल-हक ने 60 रन की पारी खेली थी तो जावेद मियांदाद ने नाबाद 57 रन बनाए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड के विली वॉटसन ने 39 रन देकर दो विकेट लिए थे।

यह भी पढ़े - सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी

1999 के विश्व कप अनवर-शोएब शो

1992 के बाद एक बार फिर 1999 के वर्ल्ड कप के तहत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसमें रोजर ट्वोस के सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान था। जबकि शोएब अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर पाकिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने 47.3 ओवर में 242 रन बनाकर इस सेमीफाइनल को भी जीत लिया। बता दें कि इस मैच से पहले सईद अनवर कुछ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, लेकिन इस मैच में सईद अनवर ने 113 रन की नाबाद पारी खेली थी। कुल मिलाकर इस मैच में अनवर-शोएब छाए रहे।

2007 टी20 वर्ल्ड कप में नजीर और गुल का जलवा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का तीसरी बार आमना-सामना 2007 के विश्व कप में केपटाउन में हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट परर 143 रन बनाए। रॉस टेलर ने नाबाद 37 रन की पारी खेली तो पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने महज 15 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नजीर ने 41 गेंद पर शानदार 59 रन बनाए और पाकिस्तान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़े - 2007 के बाद फिर बना ये अनोखा संयोग, क्या फिर से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत