Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खुली पाकिस्तान की पोल तो माफी मांगते नजर आए शाहीन अफरीदी

PAK vs SA 1st ODI Highlights: पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए पहले वनडे में जैसे-तैसे आखिरी ओवर में जीत दर्ज की है। जबकि एक समय वह आसानी से जीत रहे थे। मैच के बाद इसके लिए कप्‍तान शाहीन अफरीदी माफी मांगते नजर आए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Nov 05, 2025

PAK vs SA 1st ODI Highlights

पाकिस्तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

PAK vs SA 1st ODI Highlights: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मेजबान टीम की जीत के साथ हुआ है। इस सीरीज का पहला मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.1 ओवर में 263 रन ही बना सकी। इसके जवाब में पाकिस्‍तान के लिए फखर जमान और सैम अयूब ने जबरदस्‍त शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान एक समय इस मैच को आसानी जीतने की राह पर था, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों लगातार विकेट गिरने से बेवजह की परेशानियां खड़ी हो गईं। हालांकि दो गेंद शेष रहते उसने जैसे-तैसे जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद इसके लिए कप्‍तान शाहीन अफरीदी माफी मांगते नजर आए।

अफरीदी का फैसला टीम पर पड़ा भारी

मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया, जो उनको काफी भारी पड़ा। क्योंकि प्रोटियाज का पहला विकेट 98 के स्कोर पर और दूसरा 141 के स्कोर पर गिरा। यहां से साउथ अफ्रीका की टीम 300+ का स्‍कोर बनाती नजर आ रही थी।

हालांकि इसके बाद गेंदबाजों पाकिस्‍तान की मैच में वापसी कराई और अफ्रीकी टीम को 263 रनों पर ढेर कर दिया। क्विंटन डिकॉक 63, लुआन ड्रेप्रिटोरियस 57, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 42 और कॉर्बिन बोस ने 41 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अबरार अहमद 3-3 विकेट लिए।

दो गेंद शेष रहते जैसे-तैसे मिली जीत

264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को फखर जमान (45) और सैम अयूब (39) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर में 87 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरा विकेट 102 और तीसरा विकेट 105 रन के स्‍कोर पर गिरा। इससे पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई।

फिर सलमान आगा ने 71 गेंदों में 62 रन और मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्‍तान के लिए जीत की राह आसान कर दी। इसी बीच एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम भारी दबाव में आ गई। हालांकि पाकिस्तान ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जैसे-तैसे गिर-पड़कर जीत दर्ज कर ही ली।

कोशिश करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो

मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी ने कहा 'कुछ खास नहीं, लेकिन मेरे लिए यह एक सामान्य मैच था। हमारे बल्लेबाजों को इसका श्रेय जाता है। दूसरी पारी में गेंद जिस तरह से टर्न और स्विंग हुई उन्होंने उसे बखूबी संभाला। मुश्किल पिच पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

अंत में लगातार विकेट गिरने को लेकर शाहीन ने माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा हमेशा होता है। कोशिश करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो। दर्शकों का शुक्रिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्‍तान की ये लगातार पांचवीं वनडे जीत है और फैसलाबाद में पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा रन चेज भी है।