
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Photo- ANI)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अंतरिम कोच आकिब जावेद के नेतृत्व में टीम के सभी फॉर्मेट और टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के महीनों बाद बोर्ड आखिरकार नींद से जागा है। 2024 में उसने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी दोनों को पाकिस्तान की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था। टीम में शामिल होने के कुछ ही महीनों बाद उन्हें उनकी भूमिकाओं से हटा दिया गया था, जिसके चलते इन दोनों दिग्गजों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
जियोसुपर के अनुसार, पीसीबी पाकिस्तान टीम की कमान संभालने के लिए 10 साल के अनुभव वाले लेवल 3 क्वालिफाइड कोच की तलाश कर रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आकिब जावेद अब हेड कोच की भूमिका में दिलचस्पी नहीं रखते हैं और इसके बजाय हाई-परफॉरमेंस डायरेक्टर बनना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले जावेद को पीसीबी ने दो कार्यकाल विस्तार दिया था। एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक और दूसरा न्यूजीलैंड के व्हाइट-बॉल दौरे के अंत तक।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान किसी विदेशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को मुख्य कोच के रूप में लाने के लिए इच्छुक है, क्योंकि पीसीबी के पास सीमित राष्ट्रीय संसाधन हैं। हालांकि, सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि पीसीबी इस बार हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की तलाश में नहीं है।
बता दें कि गिलेस्पी कथित तौर पर चयन समिति से बाहर किए जाने से नाखुश थे और इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई ने लाल गेंद के कोच के रूप में नियुक्त किए जाने के 8 महीने बाद ही उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला किया। इस बीच व्हाइट-बॉल कोच के रूप में शामिल होने के बाद कर्स्टन को टीम से अलग होने में सिर्फ छह महीने लगे।
मिस्बाह-उल-हक (2019–2021)
सकलैन मुश्ताक (2021–2023)
अब्दुल रहमान (2023)
ग्रांट ब्रैडबर्न (2023)
मोहम्मद हफीज (2023–2024)
अजहर महमूद (2024)
गैरी कर्स्टन (2024)
जेसन गिलेस्पी (2024)
आकिब जावेद (2024-2025)
Updated on:
05 Jul 2025 03:00 pm
Published on:
20 Apr 2025 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
