
Umar Akmal
लाहौर : पाकिस्तान सुपर लीग को शुरु होने से ऐन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में उन्हें सस्पेंड किया है।
इस बार नहीं बच पाए अकमल
बता दें कि उमर अकमल पिछले दिनों पीसीबी की कार्रवाई से बाल-बाल बच गए थे, लेकिन इस बार उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं थी। उस वक्त अकमल ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया था और उसमें फेल होने के बाद ट्रेनर के खिलाफ गाली-गलौच किया था।
पीएसएल में नहीं ले सकेंगे भाग
अब गुरुवार से ही शुरू हो रहे पीएसएल-2020 में उमर अकमल भाग नहीं ले पाएंगे। वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। पीएसल ने फ्रेंचाइजी को इसकी सूचना दे दी है और उनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने को कह दिया गया है।
पीसीबी ने मामले की नहीं दी जानकारी
पीसीबी ने मामले की जानकारी नहीं दी। उन्होंने बस इतना कहा है कि भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में चल रही जांच के कारण यह निर्णय लिया गया है। वह मामला क्या है और किस तरह की जांच चल रही है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पीसीबी की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि एंटी करप्शन कोड की धारा 4.7.1 का उल्लंघन करने के कारण अकमल पर यह कार्रवाई की गई है। जांच पूरी होने तक वह क्रिकेट से संबंधित हर तरह की गतिविधि से दूर रहेंगे। पीसीबी ने यह भी कहा है कि जांच पूरी होने तक वह कोई कमेंट नहीं करना चाहता।
सोशल मीडिया पर भी उड़ रहा है मजाक
कहते हैं न कि आफत आती है तो एक साथ आती है। इधर पीसीबी ने उमर अकमल को सस्पेंड कर दिया और उधर सोशल मीडिया पर फनी अंग्रेजी की वजह से उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। उन्होंने 'मदर फ्रॉम एनदर ब्रदर' के कैप्शन के साथ अब्दुल रज्जाक के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। हालांकि तुरत ही उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था और लोग जमकर उमर अकमल की अंग्रेजी पर चुटकी ले रहे हैं।
Updated on:
20 Feb 2020 01:24 pm
Published on:
20 Feb 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
