26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं ये मोहम्मद अब्बास जिन्होंने 9 मैचों में चटकाए हैं 49 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास टेस्ट क्रिकेट में उभरते हुए नए सितारे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 11, 2018

mohammad abbas

कौन हैं ये मोहम्मद अब्बास जिन्होंने 9 मैचों में चटकाए हैं 49 विकेट

नई दिल्ली। मोहम्मद अब्बास टेस्ट क्रिकेट में उभरता हुआ नया चेहरा हैं। वह पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल के मैचों में वपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रखा है। 28 साल के अब्बास ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच अप्रैल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तबसे उन्होंने 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 49 विकेट झटके हैं। अब वह पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी से केवल एक विकेट दूर हैं। अब्बास अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस टेस्ट का पांचवां दिन चल रहा है और अब्बास के नाम अभी तक इस मैच में 7 विकेट हैं।


दिग्गजों को पछाड़ेंगे अब्बास-
अब्बास अगर इस टेस्ट मैच में 1 विकेट झटक लेते हैं तो वह पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। लेग स्पिन गेंदबाज यासर शाह ने भी 9 मैचों में 50 विकेट झटके हैं। इस मुकाम पर पहुंच अब्बास पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों में सबसे आगे निकल जाएंगे। तेज गेंदबाज वकार यूनिस, मोहम्मद आसिफ और साबिर अहमद ने 10 टेस्ट मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।


अब्बास का टेस्ट रिकॉर्ड-
अब्बास ने सबीना पार्क में खेले गए अपने डेब्यू मैच की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट को अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा मैच उनके करियर का नौवा मैच है और वह अभी तक इन मैचों में 16.45 की शानदार औसत से 49 विकेट झटक चुके हैं। टेस्ट करियर में वह अभी तक दो बार 5 विकेट झटक चुके हैं।


अब्बास का संघर्ष व फर्स्ट क्लास प्रदर्शन-
अब्बास ने जीवन में काफी संघर्ष किया है। उन्होंने जिंदगी चलाने के लिए लेदर फैक्ट्री में काम किया, इसके बाद वह वैल्डिंग का भी काम करते थे और साथ ही वह सिआलकोट में क़ानूनी काम में सहायक की नौकरी भी कर चुके हैं। अब्बास पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के एक छोटे से गांव से आते हैं। उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू सिआलकोट के लिए 2009 में किया। वह 83 फर्स्ट क्लास मैचों में 20.25 की औसत से 377 विकेट ले चुके हैं। जिसमे वह 30 बार इनिंग में 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं। 2016-17 के क़ाएदे आजम ट्रॉफी में उन्होंने 12.74 की औसत से 71 विकेट झटके जिसके बाद वह चयनकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान की टीम में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुने गए।