
Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan on his poor English speaking skills: पाकिस्तान वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह अपनी खराब अंग्रेजी बोलने पर शर्मिंदा नहीं हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बार-बार ट्रोल किया जाता है। 32 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि धाराप्रवाह अंग्रेजी उनकी जॉब की मांग नहीं है, बल्कि क्रिकेट है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मुझे परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वह यह कि मैं जो भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती। मुझे बस यही अफसोस है कि मैंने पर्याप्त तालीम नहीं ली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता।'' हालाकि इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जूनियर क्रिकेटरों से अपनी शिक्षा पूरी करने का आग्रह किया ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे अंग्रेजी बोल सकें।
मोहम्मद रिजवान ने कहा, "मुझसे क्रिकेट की मांग की जाती है, अंग्रेजी की नहीं। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है। मैं अपने जूनियर्स से कहता हूं कि वे अपनी शिक्षा पूरी करें ताकि वे अच्छी अंग्रेजी बोल सकें।"
उन्होंने कहा, "इस समय पाकिस्तान मुझसे क्रिकेट की मांग कर रहा है। पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं कर रहा है। जब ऐसा होगा तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा, लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है।"
रिजवान को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपने पोस्ट और प्री-मैच इंटरैक्शन के दौरान अंग्रेजी में धाराप्रवाह न होने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। रिजवान शुक्रवार से शुरू हुए पीएसएल 2025 में मुल्तान सुल्तांस की अगुआई करेंगे। मुल्तान सुल्तांस शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में कराची किंग्स से भिड़ेगा।
Published on:
12 Apr 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
