15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना विराट-ना रोहित, पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को इस भारतीय खिलाड़ी से लगता है डर

Mohammad Rizwan on Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया कि जसप्रीत बुमराह का सामना करना मौजूदा दौर में सबसे मुश्किल है।

2 min read
Google source verification

Mohammad Rizwan on Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को ना तो विराट कोहली और ना ही रोहित शर्मा से डर लगता है, बल्कि भारत का एक ऐसा खिलाड़ी है, जिनका सामना करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहता है। उनके आगे वह बेबस हो जाते हैं। इस खुलासा उन्होंने खुद एक कार्यक्रम में किया है। दरअसल, एक विशेष शो के दौरान मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज के साथ एक अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान के इन चर्चित खिलाड़ियों से उन्होंने पूछा कि उनके करियर में उन्हें सबसे कठिन खिलाड़ी कौन लगा।

यह भी पढ़ें- LSG vs PBKS Probable playing 11: पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

इस सवाल के जवाब में सबसे पहले पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान कहा, जब मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा तो मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का सामाना करना सबसे मुश्किल था। लेकिन समय के साथ अब उनके लिए यह स्थान भारत के जसप्रीत बुमराह ने ले लिया है, मौजूदा वक्त में जिन्हें सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है।

वहीं, फखर जमान ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम लेते हुए बताया कि गेंदबाज उनके लिए कितना खतरा पैदा करता है, वह पिच की प्रकृति पर निर्भर करता है। मैं आपको परिस्थितियों के हिसाब से बता सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नई गेंद से जोफ्रा आर्चर का सामना मुश्किल था। वह नई गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं।

पाकिस्तान के स्पीड स्टार नसीम शाह से जब सबसे कठिन बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंंग्लैंड के जोस बलटर का नाम लिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे लगता है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोस बटलर एक कठिन बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड दौरे पर हैं मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह स्क्वाड का हिस्सा हैं। पाकिस्तान को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 73 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रेल को हेमिल्टन में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन को अचानक छोड़ना पड़ा टीम का साथ, जरूरी टेस्ट देने पहुंचे गए बेंगलुरु