
Mohammad Rizwan on Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को ना तो विराट कोहली और ना ही रोहित शर्मा से डर लगता है, बल्कि भारत का एक ऐसा खिलाड़ी है, जिनका सामना करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहता है। उनके आगे वह बेबस हो जाते हैं। इस खुलासा उन्होंने खुद एक कार्यक्रम में किया है। दरअसल, एक विशेष शो के दौरान मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज के साथ एक अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान के इन चर्चित खिलाड़ियों से उन्होंने पूछा कि उनके करियर में उन्हें सबसे कठिन खिलाड़ी कौन लगा।
इस सवाल के जवाब में सबसे पहले पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान कहा, जब मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा तो मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का सामाना करना सबसे मुश्किल था। लेकिन समय के साथ अब उनके लिए यह स्थान भारत के जसप्रीत बुमराह ने ले लिया है, मौजूदा वक्त में जिन्हें सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है।
वहीं, फखर जमान ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम लेते हुए बताया कि गेंदबाज उनके लिए कितना खतरा पैदा करता है, वह पिच की प्रकृति पर निर्भर करता है। मैं आपको परिस्थितियों के हिसाब से बता सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नई गेंद से जोफ्रा आर्चर का सामना मुश्किल था। वह नई गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं।
पाकिस्तान के स्पीड स्टार नसीम शाह से जब सबसे कठिन बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंंग्लैंड के जोस बलटर का नाम लिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे लगता है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोस बटलर एक कठिन बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह स्क्वाड का हिस्सा हैं। पाकिस्तान को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 73 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रेल को हेमिल्टन में खेला जाएगा।
Updated on:
31 Mar 2025 07:52 pm
Published on:
31 Mar 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
