11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने संन्यास के कुछ ही घंटे बाद लिया यू टर्न, बोला- मेरा दिमाग खराब हो गया था

Pakistan Pacer Ihsanullah: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार को संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्‍होंने अपना फैसला बदलते माफी मांगी और कहा कि PSL-10 के ड्रॉफ्ट में जगह नहीं मिलने पर उनका दिमाग खराब हो गया था।

2 min read
Google source verification
Pakistan Team

Pakistan Pacer Ihsanullah: पाकिस्तान के 22 वर्षीय पेसर इहसानुल्लाह ने मंगलवार को अचानक पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि कुछ घंटे के बाद ही उन्‍होंने माफी मांगते हुए संन्यास का फैसला बदल लिया। इहसानुल्लाह ने कहा कि पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL-10) के ड्रॉफ्ट में जगह नहीं मिलने से वह काफी खफा थे। उनका पहले से संन्‍यास का कोई प्‍लान नहीं था। वह अपने संन्‍यास के फैसले को वापस लेते हुए सभी से माफी मांगते हैं, जो उन्‍होंने भावनाओं में बहते हुए गुस्‍से में लिया था।

बोले- अच्‍छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल सकी पहचान

दरअसल, इहसानुल्लाह ने पीएसएल सीजन 10 के ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर पीएसएल को अलविदा कहा था। उनका मानना है वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें अब तक वह पहचान नहीं मिल सकी है, जिसके हकदार हैं। उन्‍होंने पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में नाराजगी जताते हुए कहा कि ये अब संन्‍यास के फैसले को वापस लेने का निर्णय वह सोच-समझकर ले रहे हैं।

'दोस्त और परिजनों ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था'

इहसानुल्लाह ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि संन्यास लेने के लिए उन्‍होंने कोई प्‍लानिंग नहीं की थी। मैंने भावनाओ में बहते हुए कल संन्‍यास का ऐलान कर दिया था। उन्‍होंने बताया कि पीएसएल ड्राफ्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद मेरे दोस्त और परिजनों ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था। इसी वजह से गुस्‍से में मैंने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनी भारतीय टीम, जानें किसे दी जगह और किसका काटा पत्ता

2023 में किया था इंटरनेशनल डेब्‍यू

बता दें कि पीएसएल-8 में इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान के लिए खेले और उन्‍होंने 22 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्‍हें पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम में चुना गया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च 2023 में डेब्यू किया और न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी खेले। फिर उनका चयन पाकिस्‍तान की वनडे टीम में हुआ। हालांकि कोहनी की चोट के चलते वह बाहर हो गए और उनके रिहैब पर भी काफी विवाद हुआ।