
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) को अमरीका में अपमान झेलना पड़ा। अमरीका की ट्रंप सरकार का कोई भी अधिकारी उनको रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए इमरान खान को अपने खर्चे से जाना पड़ा। अब इंग्लैंड के मैनचेस्टर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ( Wasim Akram ) के अपमान की खबर आ रही है। खुद वसीम अकरम ने ट्वीट करके कहा कि इंसुलिन ले जाने के लिए मैनचेस्टर के हवाई अड्डे पर मुझे अपमानित किया गया।
इंसुलिन को निकालकर प्लास्टिक की थैली में फेंका
स्विंग गेंदबाजी के बेताज बादशाह रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेरे साथ किए व्यवहार मैं बहुत दुखी हूं। इससे पहले मैंने मेरे इंसुलिन के साथ दुनिया के हर देश की यात्रा की, लेकिन कभी भी मुझे शर्मिन्दा नहीं होना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि इंसुलिन ले जाने के कारण अधिकारियों ने मुझसे कड़ी पूछताछ की। और इंसुलिन को कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक की थैली में फेंकने के लिए कहा।
सुरक्षा का बहाना बनाकर अपमान करना गलत
हवाई अड्डे पर अपने अपमान के बाद वसीम अकरम ने दो ट्वीट किए। दूसरे ट्वीट में एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों पर गुस्सा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं चाहता था कि वो मुझे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट दें। लेकिन उनको सभी लोगों से व्यवहार करने का एक मानक तय करना चाहिए। वसीम अकरम ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि सुरक्षा की सावधनियां होती हैं, लेकिन इसका बहाना बनाकर किसी का अपमान करना गलत है। 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे वसीम अकरम इंग्लैंड में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।
Published on:
23 Jul 2019 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
