
Pak Squad For T20 World Cup 2024: अमेरिका में 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान (Pakistan Team Announcement) आज होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ये ऐलान करना चाहता था लेकिन बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (England vs Pakistan) का पहला टी20 मुकाबला रद्द हो गया। ऐसे में अब पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को आयरलैंड में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही टीम का चयन करना होगा।
पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं। शाहीन ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, तो नसीम शाह भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। रिटायरमेंट से वापस आने वाले मोहम्मद आमिर और जमान खान के बारे में चयनकर्ता जरूर सोचेंगे। शादाब खान और इमाद वसीम में से किसी एक को चुना जा सकता है। बाबर आजन, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और शाबाद खान का चुना जाना तय माना जा रहा है।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी।
Published on:
24 May 2024 03:39 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
