
Pakistan vs Netherlands World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 286 रन पर ढेर कर दिया है। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए। उसके लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन का योगदान दिया। हारिस रऊफ ने 16, इमाम उल हक ने 15, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 13 और फखर जमान ने 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद नौ और बाबर आजम पांच रन ही बना सके। हसन अली खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान को छठा झटका
पाकिस्तान को छठा झटका भी बास डी लीडे ने ही दिया। उन्होंने 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। इफ्तिखार नौ गेंद पर 11 रन बनाकर विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में बास डी लीडे ने रिजवान को आउट किया था। पाकिस्तान ने 32 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को पांच झटके
पाकिस्तान को 158 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। सऊद शकील 52 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 120 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, 182 के स्कोर पर पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा। रिजवान 75 गेंदों में आठ चौके की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए।
रिजवान और शकील का अर्धशतक
शुरुआती झटकों के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है। दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान ने 26 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। रिजवान 51और शकील 59रन बनाकर नाबाद हैं।
पाकिस्तान को जल्द तीसरा झटका लगा -
नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल हो गया है और एक -एक कर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल -हक तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर आर्यन दत्त को कैच दे बैठे। इमाम ने 19 गेंद पर दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन हो गया है।
बाबर आज़म आउट -
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहले सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब कप्तान बाबर आज़म सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। बाबर को कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच आउट कराया। बाबर ने 18 गेंद में मात्र 5 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 8.3 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 34 रन।
पाकिस्तान को पहला झटका -
पाकिस्तान की पारी को शुरुआत में ही पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान का खराब फॉर्म जारी है और वह 15 गेंद पर 12 रन बनाकर लोगान वैन बीक की गेंद पर आउट हो गए। लोगान वैन बीक ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप में 20 साल बाद खेल रही है। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2003 में दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में मैच खेला गया था। तब पाकिस्तान ने 97 रन से जीत हासिल की थी। उससे पहले एक और मुकाबला 1996 विश्व कप में हुआ था। लाहौर में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत मिली थी। वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ सभी छह मैच जीते हैं।
Updated on:
06 Oct 2023 05:51 pm
Published on:
06 Oct 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
