
पाकिस्तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के कार्यक्रम को लेकर आमने-सामने हैं। पाकिस्तान 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों का दौरा करेगा, जिसमें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पाकिस्तान वनडे की जगह सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना चाहता है और उसने कथित तौर पर क्रिकेट वेस्टइंडीज को अपनी मंशा से अवगत करा दिया है।
क्रिकबज के अनुसार, पाकिस्तान ने कथित तौर पर वेस्टइंडीज को धमकी दी है कि अगर दौरे के कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया तो वे अपने विकल्पों पर विचार करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सिर्फ़ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर ज़ोर दे रहा है और चाहता है कि दौरे के दूसरे चरण यानी वनडे सीरीज को भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बदल दिया जाए। हालांकि, क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि बातचीत जारी है और फिलहाल कार्यक्रम यथावत है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ क्रिस डेहरिंग ने कहा कि शेड्यूल यथावत है और हम इस मामले पर पीसीबी के साथ बातचीत जारी रखेंगे। वेस्टइंडीज वनडे खेलने के लिए उत्सुक है, क्योंकि हाल के दिनों में उन्होंने ज़्यादा 50 ओवर के मैच नहीं खेले हैं। इसके अलावा वे 2023 के वनडे विश्व कप में भी जगह नहीं बना पाए थे।
दूसरी ओर पाकिस्तान 2026 के टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ज़्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना चाहता है। इस प्रमुख आयोजन की मेजबानी भारत और श्रीलंका फरवरी 2026 में करेंगे, जिसमें पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच - 1 अगस्त (लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 मैच - 2 अगस्त (लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच - 4 अगस्त (लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला वनडे मैच - 8 अगस्त (तारूबा)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच - 10 अगस्त (तारूबा)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच - 12 अगस्त (तारूबा)
Published on:
17 Jul 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
