पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने किया उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान
नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 01:43:19 pm
Umran Malik : भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में उमरान ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी की थी। इसके साथ ही वह सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, अब उमरान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐलान कर दिया है।


पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान।
Umran Malik : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने जब से पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सबसे तेज रफ्तार बॉल फेंकने के रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा नहीं है कि इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ कहा ही है, बल्कि उन्होंने इसकी बानगी भी पेश की है। टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके उमरान ने अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में उमरान ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी की थी, जिसके बाद वह सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, अब उमरान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐलान कर दिया है।