
Babar Azam
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं। अभी हाल में ही वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम ने बनाया था। साथ ही वह पुरुष टी-20 और वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी जिस प्रकार अपनी बैटिंग के लिए मशहूर है उसी प्रकार अपनी पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में बना रहता है।
फिर चाहे वह उनकी लाइफस्टाइल हो या निजी जानकारी, हमेशा पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की चर्चा बनी रहती है। लेकिन क्या आपको पता है एक बार बाबर पर शादी का वादा कर मुकर जाने का आरोप लगा है। अगर आपको इस घटना के बारे में नहीं पता तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस घटना से रूबरू करवाते हैं
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने दी थी सचिन तेंदुलकर को गालियां!
बाबर पर लग चुका है यह संगीन आरोप
बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पर शादी का वादा करके मुकर जाने के आरोप के अलावा यौन शोषण का आरोप भी लग चुका है। गौरतलब है कि हमिजा मुख्तार नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया है, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और शादी का झूठा वादा किया। पाकिस्तान की इस महिला ने कहा था कि बाबर आजम और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे, हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था, लेकिन उस वक्त वह क्रिकेट नहीं खेला करते थे।
अभी तक पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है। 42 टेस्ट मैच में बाबर ने 3122 रन बनाए हैं जबकि 92 वनडे में उनके नाम 4664 रन दर्ज है। इसके अलावा 74 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 2686 रन बनाए हैं। बता दें कि बाबर ने टेस्ट में 7, वनडे में 17 और T20 में 1 शतक लगाया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए जारी हुई चमचमाती ट्रॉफी, देखें वीडियो
Updated on:
24 Aug 2022 04:59 pm
Published on:
24 Aug 2022 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
