scriptpakistani cricketer haris rauf gets married with muzna malik | पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, मेहमान बनी ये हस्तियां | Patrika News

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, मेहमान बनी ये हस्तियां

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 01:47:00 pm

Submitted by:

lokesh verma

Haris Rauf Married : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना मलिक से निकाह कर लिया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हारिस रऊफ मुज्ना को दिल दे बैठे थे। अब हारिस ने मुज्ना से निकाह कर लिया है। हारिस की बीवी का पूरा नाम मुज्ना मसूद मलिक है, जो कि मॉडलिंग करती हैं।

pakistani-cricketer-haris-rauf-gets-married-with-muzna-malik.jpg
पाकिस्तानी के स्टार गेंदबाज ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, मेहमान बने ये दिग्गज क्रिकेटर।
Haris Rauf Married with Muzna Malik : पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस्लामाबाद में अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना मलिक से शनिवार को निकाह कर लिया है। इस भव्य निकाह समारोह में कुछ खास करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया। हारिस की शादी में साथी खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी के साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के अलावा लाहौर कलंदर्स के समीन राणा, आकिब जावेद और आतिफ राणा भी शरीक हुए। इसके साा ही हारिस और मुज्ना के कुछ करीबी दोस्त व रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी क्रिकेटर बेहद खुश नजर आए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.