
Exclusive: पिछले 45 साल से ODI खेल रहे पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों पर अकेले भारी है भारत का ये खिलाड़ी
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। वो पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान फखर जमां ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। फखर ने इमाम उल हक के साथ मिल कर पहले विकेट के वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के 304 रन जोड़े। बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान के इस मैच में जिम्बाब्वे को 244 रनों के अंतर से हराया। निश्चित तौर पर पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। लेकिन आपको बता दें कि वनडे में 150 रनों से ज्यादा की पारी खेलने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के दो बल्लेबाजों के सामने पूरी पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड कमजोर है।
पाकिस्तान की ओर से 4 बल्लेबाजों ने किया है ऐसा-
पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों ने अबतक वनडे में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है। जबकि भारत की ओर से दो बल्लेबाजों ने अकेले ही पांच-पांच बार 150 रनों की ज्यादा की पारी खेली है। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने अबतक पांच-पांच बार ये कारनामा किया है। लेकिन चूंकि सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं, लिहाजा पाक की बल्लेबाजी की तुलना रोहित से करना ज्यादा प्रासंगिक होगा।
1973 से वनडे मैच खेल रही पाकिस्तान की टीम-
यहां आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम साल 1973 से एकदिवसीय क्रिकेट खेल रही है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच 11 फरवरी 1973 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 1973 से अबतक पाकिस्तान की टीम ने वनडे में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। पाकिस्तान विश्व कप, चैंपियन ट्रॉफी, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीत चुका है।
कई दिग्गज बल्लेबाज भी निकले पाकिस्तान से-
1973 से अबतक जारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस सफर से कई दिग्गज बल्लेबाज निकले। जावेद मिंयादाद, इमरान खान, रमीज राजा, सईद अनवर, इंजमाम उल हक, शाहिद आफरीदी, मो. युसूफ, युनूस खान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने समय-समय पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया। लेकिन वनडे में 150 रनों से ज्यादा बड़ी पारी खेलने के मामले में वो सब पीछे है।
मात्र चार बल्लेबाज ही कर सके है ऐसा-
पाकिस्तान की ओर से अबतक मात्र चार ही बल्लेबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमां ने 210 रनों की पारी खेली। फखर से पहले सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 21 मई 1997 को चेन्नई में 194 रनों की पारी खेली थी। जो लंबे समय तक पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर रहा। इसके अलावा इमरान नजीर ने 21 मार्च 2007 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली थी। साथ ही शरजील खान ने आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त 2016 को 86 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली थी।
अब देखें रोहित शर्मा का रिकार्ड -
भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अबतक पांच बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके है। इसमें तीन बार वो दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 13 दिसंबर 2017 को 153 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी 2016 को पर्थ में 163 गेंदों पर 171 रनों की जोरदार पारी खेली थी। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली थी। यह मैच कानपुर में 11 अक्टूबर 2015 को खेला गया था। इसके अलावा रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ-साथ रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलोर में 158 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली।
Published on:
21 Jul 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
