अफरीदी ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाकर बरपाया कहर, देखें वीडियो
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने कनाडा टी20 लीग में कहर बरपा रहे हैं। 22 साल के अफरीदी ने क्वालिफायर-2 के मुकाबले हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके हैं। अफरीदी के दम पर मॉट्रेल टाइगर्स ने वेंकूवर नाइट्स के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही टाइगर्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में अब्बास अफरीदी ने 4 ओवरो में 29 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने कॉबिन बॉक को कैच आउट कराया। अफरीदी ने अगली गेंद पर कप्तान रासी वान डर डुसेन को पगबाधा आउट किया। फिर ओवर की अंतिम गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को विकेट के पीछे कैच कराकर हैट्रिक पूरी की।