19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahendra Singh Dhoni को लेकर Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान, सिर्फ धोनी पर नहीं हैं निर्भर

Rishabh Pant ने कहा कि अगर Mahendra Singh Dhoni क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद हों तो ऐसा लगता है कि हर समस्या का समाधान मौजूद है।

2 min read
Google source verification
Mahendra Singh Dhoni Rishabh Pant

Mahendra Singh Dhoni Rishabh Pant

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक समय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का विकल्प बताया जा रहा था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट में वृद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और सीमित ओवरों के क्रिकेट में केएल (KL Rahul) के हाथों अपनी जगह गंवा चुके हैं। पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हैं और धोनी को अपना मेंटर मानते हैं। अपनी फ्रेंचाइजी टीम के एक लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि धोनी उन्हें किसी भी समस्या का पूरा समाधान नहीं बताते और वह भी पूरी तरह उन पर निर्भर नहीं हैं।

PCB के पूर्व चेयरमैन ने कहा मानसिक बीमार थे Umar Akmal, खुद को टीम से ऊपर समझते थे

पंत बोले, धोनी हैं उनके मेंटर

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उनके मेंटर हैं। वह किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क करने के लिए फ्री हैं, लेकिन धोनी उन्हें कभी भी किसी समस्या का पूरा समाधान नहीं बताते हैं। वह सिर्फ हिंट देते हैं। इससे मदद लेकर वह अपनी समस्या का समाधान खुद करते हैं। पंत ने कहा, इसी कारण वह पूरी तरह से धोनी पर निर्भर नहीं हैं।

ICC Test Ranking में भारत को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाई बादशाहत

माही पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर

पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर में से एक हैं। हालांकि ऐसा जल्दी हो नहीं पाता है। उन्हें धोनी के साथ बल्लेबाजी करने के बहुत कम ही मौके मिले हैं। लेकिन अगर माही भाई क्रीज पर हों तो ऐसा लगता है, जैसे हर समस्या का समाधान मौजूद है। उनके दिमाग में हर परिस्थिति के लिए कोई न कोई योजना होती है। आपको बस उसे फॉलो करने की जरूरत होती है।