21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS 3rd Test: चेक क्यों नहीं करते… भारतीय अंपायर से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Pat Cummins angry on Umpire Nitin Menon: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस को भारतीय अंपायर नितिन मेनन पर भड़कते हुए देखा गया है। उन्‍होंने अंपायर से कहा कि मैंने अपील की थी। इसे चेक करो। आप इसे चेक क्यों नहीं करते?

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 14, 2025

Pat Cummins angry on Umpire Nitin Menon

Pat Cummins (Photo Credit -ICC)

Pat Cummins angry on Umpire Nitin Menon: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला जमैका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान अंपायर और खिलाड़ियों के बीच बहस का एक और मामला सामने आया है और इस बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुस्‍सा दिखाया है। पहले टेस्ट में तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक को घरेलू टीम के खिलाफ गलतियां करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, रविवार को तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन पैट कमिंस मैदानी अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए और उन्‍होंने अंपायर से तीखी बहस की।

पैट कमिंस मैदानी अंपायर से नाखुश

यह घटना वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान हुई जब जॉन कैंपबेल 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज ने मिड-ऑन पर कमिंस की तरफ शॉट खेला, जो थ्रो से स्टंप पर जा लगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से हल्‍की सी अपील हुई, लेकिन कमिंस मैदानी अंपायर नितिन मेनन से नाखुश थे, क्योंकि उन्होंने फैसला ऊपर रेफर नहीं किया।

रीप्ले में दिखा कि कैंपबेल का बल्ला क्रीज़ में पहुंचने के बाद उछल गया था और गेंद स्टंप्स से टकरा गई थी। इसके अगली गेंद के बाद कमिंस को गुस्‍से में अंपायर से पूछते सुना गया कि मैंने अपील की थी। इसे चेक करो। आप इसे चेक क्यों नहीं करते?

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: अब तक क्या हुआ

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 225 के जवाब में वेस्टइंडीज़ टीम पहली पारी महज 143 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाज़ों को झकझोर दिया, स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट लिए। हेजलवुड और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्टार्क और वेबस्टर ने एक-एक विकेट लिया। कैंपबेल ने जीवनदान मिलने के बाद 36 रनों की पारी खेलकर पारी में शीर्ष स्कोरर रहे।

ऑस्‍ट्रेलिया ने 99 रन पर गंवाए 6 विकेट

हालांकि, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को स्तब्ध कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर 99/6 हो गया था, जिसमें अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लेकर मध्यक्रम को झकझोर दिया। शमर जोसेफ ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास को सस्ते में आउट कर दिया, जिसके बाद जोसेफ ने कहर बरपाया।