
WTC 2025 Final से पहले पत्रकारों से बातचीत करते ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस। (फोटो: IANS)
Kagiso Rabada Latest News: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दौरान ड्रग बैन को लेकर निशाना साधा जाता है तो उन्हें 'हैरानी' होगी। रबाडा मनोरंजक ड्रग के लिए जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल 2025 का एक बड़ा हिस्सा मिस कर गए। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए कुछ मैच खेले, जिनमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। पैट कमिंस से जब सवाल किया गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर इस घटना को लेकर रबाडा पर स्लेजिंग करेंगे? इस पर उन्होंने स्पष्ट जवाब देते हुए ये साफ कर दिया कि ऐसा नहीं होने वाला है।
पैट कमिंस ने द गार्जियन से साफ-साफ कहा कि यह वास्तव में हमारी शैली नहीं है, अगर ऐसा हुआ तो मुझे आश्चर्य होगा। वहीं, उन्होंने लगातार दूसरे खिताब जीतने की तैयारी को लेकर कहा कि यह केवल व्यक्तिगत प्रतिभा नहीं, बल्कि सामूहिक काम है, जिसने पिछले दो वर्षों में उनकी टीम की सफलता को परिभाषित किया है। कमिंस इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उनकी टीम को यहां तक लाने वाली चीज विश्वास, संयम और साझा जिम्मेदारी में विश्वास है।
कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि वास्तव में इसके लिए पूरी टीम की ज़रूरत होती है। उन्होंने न केवल इस डब्ल्यूटीसी चक्र में शामिल 15 से अधिक खिलाड़ियों के प्रयासों को श्रेय दिया, बल्कि बैकरूम स्टाफ़ के प्रयासों को भी श्रेय दिया। टीम में एक वास्तविक विश्वास और शांति है, जिससे पिछले कुछ सालों में मिली सफलता से यह समूह बना है।
कमिंस ने आगे कहा कि आपको अलग-अलग परिस्थितियों, अलग-अलग चोटों वाले खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है और साथ ही सुखद बात यह है कि इस चक्र में हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आगे बढ़कर खुद के लिए नाम कमाया है। क्राइस्टचर्च की जीत, जिसमें एलेक्स कैरी ने नाबाद 98 रन बनाए, हमें उस मैच को जीतने का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन हमने एक रास्ता खोज लिया।
Published on:
11 Jun 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
