
IPL 2025 Match 22, PBKS vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर जीत दर्ज की। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जहां पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में प्रियांश आर्या के शतक की बदौलत 219 रन बनाए। 220 रन के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 14वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी और आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उसके बाद एक चूक की वजह से वे मैच हार गए।
पंजाब की ओर से युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने तूफानी शतक जमाकर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक पूरा किया और 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। उनके साथ शशांक सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि अंत में मार्को यानसेन ने 19 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स ने 11 कैच टपकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए, मगर उनके जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ महज़ 1 रन पर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की। कॉनवे ने अर्धशतक जड़ा और वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए। 14वें ओवर तक सीएसके ने 139 रन बना लिए थे और उनके सिर्फ 2 विकेट गिरे थे। यहां से 6 ओवर में 80 रन चाहिए थे, जो ज्यादा मुश्किल नहीं था। यहां से धोनी के अलावा कोई और बल्लेबाज तेज नहीं खेल सका। 18वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले कॉनवे को रिटायर्ड आउट किया गया। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा 5 गेंदों में 9 रन बना सके और चेन्नई मैच हार गई।
एमएस धोनी ने अंत में 12 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, पंजाब किंग्स ने अब तक चार मुकाबलों में से तीन जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की है।
Updated on:
09 Apr 2025 08:32 am
Published on:
09 Apr 2025 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
