8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs MI Highlights : मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजे श्रेयस अय्यर, पंजाब किग्स ने धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह

Punjab Kings ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Mumbai Indians को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उनका मुकाबला 3 जून को इसी मैदान पर आरसीबी से होगा।

2 min read
Google source verification
IPL 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मनाते पंजाब किंग्स के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मनाते पंजाब किंग्स के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक नाबाद 87 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया। श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जो बेहद अहम रही।

ओपनर प्रियांश आर्य ने 10 गेंद पर 20 और जोश इंग्लिस ने 21 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह 6 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। स्टॉयनिस 2 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से अश्विनी कुमार ने 2, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह के चार ओवर में 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस 200 या उससे अधिक रन बनाकर हारी है।

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में तीन टीमें फाइनल में पहुंची हैं। पंजाब किंग्स से पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया था। वहीं, 2024 में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 203 रन बनाए थे। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 44, सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 44, जॉनी बेयरेस्टो ने 24 गेंद पर 38 और नमन धीर ने 18 गेंद पर 37 रन की पारी खेली थी।

3 जून को खेला जाएगा फाइनल

पंजाब के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई ने दो, और काइल जैमिसन, मार्क्स स्टॉयनिस, वैशाख विजय कुमार और युजवेंद्र ने एक-एक विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 के फाइनल में 3 जून को इसी मैदान पर पंजाब किंग्स का मुकाबला आरसीबी से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने उतरेंगी। आरसीबी चौथी बार और पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इस बार आईपीएल में नया चैंपियन मिलना तय हो गया है।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी ऑक्शन के दूसरे दिन इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम पर लगी रिकॉर्ड बोली, यू मुंबा ने खर्च कर दिए इतने रुपए