8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, खिलाड़ियों के वेतन में की बंपर बढ़ोतरी

Pakistan Women Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025-26 सीजन के लिए अपने महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Women’s Central Contracts) का ऐलान किया, जिसमें गेंदबाज नंबर-1 टी-20 गेंदबाज सादिया इकबाल को कैटेगरी-ए में प्रोन्नत किया जाना खासी चर्चा में है। पीसीबी ने 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक चलने […]

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan women Cricket Team

Pakistan women Cricket Team (Photo Credit - IANS)

Pakistan Women Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025-26 सीजन के लिए अपने महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Women’s Central Contracts) का ऐलान किया, जिसमें गेंदबाज नंबर-1 टी-20 गेंदबाज सादिया इकबाल को कैटेगरी-ए में प्रोन्नत किया जाना खासी चर्चा में है। पीसीबी ने 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक चलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सभी कैटेगरी में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए रिटेनर फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा भी की।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बलबूते आईसीसी महिला टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज सादिया इकबाल को कैटेगरी-ए में जगह मिलने की पाकिस्तान में खासी चर्चा हो रही है। फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन ए-कैटेगरी में शामिल अन्य महिला क्रिकेटर हैं। इसके अलावा डायना बेग को ग्रेड-सी से बी और रामीन शमीम को ग्रेड-डी से सी में प्रमोट किया गया है।

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक नई कैटेगरी-ई बनाई है, जिसमें अनकैप्ड प्लेयर एमान फातिमा के अलावा सात टी-20 और तीन टी-20 मैच खेल चुकीं शवाल जुल्फिकार को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है। ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

कैटेगरी-ए- फातिम सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन
कैटेगरी-बी- आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू
कैटेगरी-सी- रामीन शमीम,
कैटेगरी-डी- गुल फिरोज़ा, नजिहा अल्वी, नतालिया परवेज़, उमाइमा सोहेल, सदफ़ शम्स, सिदरा नवाज़, सैयदा अरोब शाह, तुबा हसन, उम्म-ए-हनी, वहीदा अख्तर
कैटेगरी-ई- एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार