
Champions Trophy 2025 की मेजबानी पूरी तरह पाकिस्तान के पास रहे और भारतीय टीम भी पाकिस्तान का दौरा करे, इसके लिए पीसीबी हर पैतरा अपना रहा है। पीसीबी ने पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे पर इस मुद्दे को उठाया था। वहीं, अब पीसीबी ने भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए बीसीसीआई को एक स्पेशल ऑफर दिया है। क्रिकबज के मुताबिक, पीसीबी ने बीसीसीआई को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगर सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में रहने से बच रही है तो हम हर मैच के बाद उसे चंडीगढ़ या दिल्ली जाएगी तो उसकी पूरी मदद की जाएगी।
दरअसल, बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगी या नहीं इसका फैसला सरकार को लेना है। ज्ञात हो कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होने की संभावना है। हालांकि, पीसीबी की मंशा है कि टीम इंडिया के मैच भी पाकिस्तान में आयोजित किए जाएं।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया जाना है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। पीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में कराने का प्लान बनाया है। लाहौर को बॉर्डर के पास होने के चलते चुना गया है, ताकि भारतीय टीम मैच के खेलने के वापस जा सके।
20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
Updated on:
19 Oct 2024 08:27 am
Published on:
19 Oct 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
