27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिक्सिंग में फंसा यह क्रिकेटर माफी के लिए गिड़गिड़ाया

पीसीबी ने क्रिकेटर शर्जील खान पर से बैन हटाया साल 2017 में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे शर्जील पीसीबी ने शर्जील पर लगाया था पांच साल का बैन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Aug 20, 2019

Sharjeel Khan

कराची। स्पॉट फिक्सिंग ( Spot Fixing ) मामले में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर शर्जील खान ( Sharjeel Khan ) अपनी सजा पूरी होने के बाद फिर से क्रिकेट में लौटने के लिए तैयार हैं। ये सब संभव होने जा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) की दरियादिली के कारण।

शर्जील ने इस मामले को लेकर पीसीबी ( PCB ) से बिना शर्त माफी मांग ली है। पीसीबी ने घोषणा की है कि उनकी सजा माफ कर दी जाएगी, जिससे वह फिर से अपना रिहेबिलिटेशन शुरू करेंगे।

भारत-पाक के बीच जंग कराने पर आमादा यह पूर्व क्रिकेटर, परमाणु हमले की रखता है ख्वाहिश

शर्जील ने क्या कहा...

शर्जील ने एक बयान में कहा, "मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की। मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाउंगा।"

शर्जील को सुनाई गई थी पांच साल की सजा

29 वर्षीय शर्जील को अगस्त 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग ( Pakistan Super League ) के दूसरे संस्करण में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिसके बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी।

पीसीबी की भूमिका सवालों के घेरे में

इस मामले में पीसीबी की भूमिका सवालों के घेरे में है। स्पॉट फिक्सिंग के सबसे ज्यादा मामले पाकिस्तान क्रिकेट में देखने को मिलते हैं। इसके बावजूद पीसीबी इन मामलों में सख्त कदम नहीं उठाता, लिहाजा ऐसे मामले बार-बार सामने आते हैं।